How to write love letter in Hindi

प्यार करना कोई गुनाह नहीं है। प्यार होता नहीं, हो जाता है। जीवन में प्यार किसी से भी हो सकता है। और कई लोगों से हो सकता है। प्यार लड़की , लड़के , भाई , बहन , माता-पिता से या फिर जानवरों से भी हो सकता है। लेकिन हम यहां एक प्रेमी जोड़े के प्यार को लेकर चर्चा कर रहे है। यह बात सच है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती। बहुत से लड़के और लड़कियों के साथ ऐसा होता है। कि जब वह किसी को चाहने लग जाते हैं तो अपने प्यार का इजहार करने की सोचते हैं। लेकिन प्यार का इजहार कर नही पाते हैं। क्योंकि उन्हें प्यार करने का तरीका नहीं मालूम होता। ऐसे में वह प्रैक्टिस करते हैं। कि प्यार का इजहार कैसे करें । जब उन्हें हकीकत में प्यार हो जाता है और बिना किसी तैयारी के वह सामने वाले से प्यार का इजहार कर देते हैं। तो उनका मजाक बन जाता है। क्योंकि वह जो भी लाइन याद करके आते हैं। वह भूल जाते हैं। और सामने वाले को अपनी फीलिंग नहीं बता पाते । लड़का अगर किसी लड़की को अच्छी तरह प्रपोज नहीं कर पाता तो लड़की उसे टपोरी समझ लेती है। मतलब उसे प्यार की भाषा नहीं आती। इसके लिए लड़के और लड़कियां अपना प्यार इजहार करने के लिए ज्यादातर लव लेटर का इस्तेमाल करते हैं। जो आज से दो दशक पहले किया जाता था। इस love letter पर अपनी सारी फीलिंग्स को लिखकर बयां कर देते थे। आज हम आपको बताएंगे लव लेटर में अपने प्यार को कैसे लिखे हैं। और कितने प्रकार का लव लेटर होता है। लव लेटर के कुछ टिप्स भी आपको बताएंगे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Love letter क्या है

लव लेटर जिसे हम सामान्य भाषा में प्रेम पत्र कहते हैं। शायद ही आज के समय में कोई ऐसा इंसान होगा। जिसने कभी किसी से मोहब्बत ना की हो। यदि आप किसी से मोहब्बत करते हैं। और उस शख्स के सामने अपनी फीलिंग जाहिर नहीं कर पा रहे हैं। तो आप ऐसी स्थित में प्रेम पत्र का सहारा ले सकते हैं। वैसे प्रेम पत्र आधुनिक युग में इस्तेमाल कम होता है। आज से दो दशक पहले इस प्रेम पत्र का इस्तेमाल अधिक होता था। इसमें अपनी भावनाओं को जाहिर करने से इससे अच्छा विकल्प और कोई नहीं है। प्रेम पत्र लिखने से पहले आपको उस इंसान के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए। कि वह इंसान जिसे को आप अपना प्रेम पत्र लिखने वाले हैं। उस इंसान को आप की कौन सी बात बुरी लग सकती है। और कौन सी बात उसको अच्छी लग सकती है। ऐसी कौन सी बात उसके दिल को छू सकती है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप प्रेम पत्र लिखते समय आकर्षक शब्दों का इस्तेमाल करें। और फीलिंग के साथ लिखे । ऐसी कोई भी बात ना लिखे। जिससे उसके दिल को ठेस पहुंचे।

पहला Love letter कैसे लिखें

जब हम किसी से प्यार करते हैं। तो हम चाहते हैं कि हम उस अपने प्यार का इजहार करें। लेकिन हमारे सामने समस्या यह आती है कि आखिर हम अपने प्यार का इजहार किस तरह करें। क्योंकि जब हम किसी के सामने जाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। तो ठीक तरह से बोल नहीं पाते और हमारी बोलती उसके सामने बंद हो जाती है। मन घबराने लगता है। धड़कनें तेज हो जाती हैं। मन में विचार बिल्कुल नहीं आते हैं। आप इधर-उधर देखने लगते है। और ऐसे में हम सामने वाले से कुछ नहीं कह पाते हैं। हम जो पहले से सोच कर आए थे। वह सब भूल जाते हैं। उसके सामने जाकर प्यार का इजहार करने के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है रिजेक्ट होने की। क्योंकि जब हम अपनी बात कहने में अटकते हैं। तो हम सामने वाले के ऊपर सही इंप्रेशन नहीं छोड़ पाते। ऐसे में सामने वाला हमें इग्नोर करता है। और हमें रिजेक्ट कर देता है। इसलिए अपने प्यार का इजहार करने का सबसे अच्छा तरीका है। आप एक love letter लिखे । यदि हम किसी को अपने प्रेम पर सामने वाले को प्रेम पत्र लिखते हैं। तो अटकने और बोलने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। बड़े आराम से बैठकर सोच समझकर उस love letter लिख सकते हैं। और उसमें अपनी पूरी दिल की बात कह सकते हैं।

Love Latter For Girlfriend

Hello My Love

वैसे तो हम बहुत समय से साथ में हैं। पर तुम्हारे प्रति मेरा प्यार आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज भी तुम्हें देखने के लिए वैसे ही तरसता हूं जैसे शुरू में तुम्हें देखने के लिए बेचैन रहता था। तुम्हें देखकर इन आंखों को ठंडक मिलती है। और दिल को सुकून मिलता है। हमारा मिलना एक संयोग था। इसे हम दोनो की किस्मत समझो या फिर हमें मिलाने की खुदा की साजिश। अब तुम मेरी जिंदगी हो तुम्हारे बिना मैं अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता हूं। मेरा प्यार तुम्हारे लिए कितना सच्चा है। शायद यह बात इन शब्दों से जाहिर ना हो । प्लीज जानू मुझे कभी छोड़कर मत जाना। मैं तुम्हारे बिना जिंदा नहीं रह सकता। क्योंकि तुम मेरे दिल में, धड़कन में, जिगर में ,सिर्फ तुम ही तुम हो। फिर कुछ भी हो मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं मैं और हमेशा करते रहूंगा और तुम्हारा हर मुश्किल में मैं साथ दूंगा।

“Your Name”

Love Latter For Boyfriend

Hello janu

तुम जब से मेरी लाइफ में आए हो। मैं खुद को पहले से बहुत मजबूत समझने लगी हूं। तुम मेरी बहुत बड़ी हिम्मत हो, तुम्हारा अच्छा समझना, गलती होने पर वह डांटना, यह सब मुझे बहुत याद आता है। तुम जब साथ होते हो तो बस तुम्हारे बारे में ही मैं सोचती रहती हूं। तुमने मेरे दिलो-दिमाग पर कब्जा कर रखा है। कभी-कभी मैं सोचती हूं कि तुम मेरे लाइफ में ही नहीं आते तो क्या होता। तुम्हारे आने से लाइफ मेरी कितनी बदल गई है। यह सिर्फ मैं ही जानती हूं । जैसे मुझे जीने की वजह मिल गई है। जब तुम बिना कोई एहसान जताए हमेशा मेरी मदद करते हो मेरे लिए टाइम निकालते हो। तो सच में मुझे इतना स्पेशल फील होता है कि मैं शब्दों से बयां नहीं कर पाती। मैं तुम्हारे बिना जिंदा नहीं रह सकती। मैं तुम्हारे साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।

“Your Name”

Love Latter For Wife

Dear Wife,

मेरी और तुम्हारी शादी को कितने साल बीत गए हैं। मुझे नहीं पता कि तुम्हें यह पता हो कि मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं। शादी के शुरुआती दिनों में मैं तुमसे नफरत krta था। लेकिन अब नही। क्योंकि मैंने शायद कभी बताया ही नहीं कि तुम्हें कितना चाहता हूं। हमेशा काम में लगा रहता हूं, तुम्हें टाइम नहीं दे पाता हूं, अब मैं कोशिश करूंगा तुम्हें पूरा टाइम देने की , तुम्हें कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा। हमेशा हर वक्त हर मोड़ पर तुम्हारा साथ दूंगा। तुम मेरा कितना ख्याल रखती हो। यह मुझे पता चला है। तुम मेरा इतना ख्याल रखती हो जितना ख्याल तो मैं खुद का भी नहीं रख पाता। तुम्हारी सबसे बड़ी खासियत है कि तुम मेरे लिए कुछ करती हो तो कभी जताती नहीं हो। मेरे साथ साथ परिवार और बच्चों को भी संभालती हो। मैंने कभी भी तुम्हारी सराहना नहीं की। फिर भी तुमने कभी मुझसे शिकायत का मौका नहीं दिया। मुझे नहीं पता मेरे बारे में क्या सोचती हो। क्योंकि मैं तुम्हारे लिए पता नहीं कुछ कर सकूं या नहीं। मैं तुम्हें अब हर समय खुश रखने की पूरी कोशिश करूंगा ।तुम्हें कभी रोने नहीं दूंगा। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।

“Your Name”

Love Latter For Husband

Dear Hubby,

कभी-कभी आप से लड़ाई करके आप पर गुस्सा जरूर हो जाती हूं पर सच बताऊं । जब आप गुस्सा हो जाते हो तो मैं नहीं बोलती हूं ।तो मुझे बस यही इंतजार रहता है कि आप मुझसे कब मनाओगे। क्योंकि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। आप मेरी छोटी छोटी बातों को इतना सीरियस क्यों लेते हो। आप मुझसे ज्यादा नाराज नहीं रह सकते। इसलिए तो मैं इतना गुस्सा सहन करती हूं। क्योंकि मुझे पता है कि आप मुझे मना लोगे डियर हसबैंड। मेरे कहने पर तो मेरी सभी ख्वाहिशें पूरी करते हो। मुझे आप जैसा पति हर जन्म में चाहिए। मैं बहुत लकी हूं और अपने माता-पिता के फैसले से खुश हूं कि मुझे एक सच्चा जीवन सच्चा प्यार करने वाला पति मिला है। मैं आपसे कभी नहीं लडूंगी आपके साथ हमेशा रहूंगी । आपका साथ निभाऊंगी बुरे वक्त में साथ दूंगी।

“Your name”

अच्छा प्रेम पत्र लिखने के कुछ टिप्स

  • एक अच्छा प्रेम पत्र लिखने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि आप उसमें अपनी सच्ची भावनाओं को लिखें। आप अपने प्रेमी या साथी के बारे में क्या सोचते हैं। बस आपको वही प्रेम पत्र में लिखना है।
  • अपने लेटर में अपने प्रेमी के बारे में हमेशा अच्छा ही अच्छा लिखे। मजाक में भी कोई बात ना लिखें इससे बुरा प्रभाव पड़ेगा।
  • आप घर में या जब उनके साथ होते है। उन्हें जिस निकनेम से पुकारती हैं। यानी जिस प्यार के नाम से बुलाते हैं या बुलाते हैं उसका नाम जरूर पत्र में लिखें।
  • अगर आप love letter लिख रहे हैं। यानी उसके लिए कागज पेन का उपयोग कर रहे हैं तो अच्छे कागज और अच्छे पेन का उपयोग करें और लेटर पैड के ऊपर ही पत्र लिखें। साथ ही पत्र के अंदर सुगंधित परफ्यूम वालों में फूल डालकर भेज दें।
  • अगर आपको प्रेम पत्र लिखना नहीं आता। और आप पहली बार लिख रहे हैं। तो आप इंटरनेट पर सर्च करें उसमें बहुत सारे ब्लॉग मिल जाएंगे या फिर किसी अनुभवी व्यक्ति से लिखवा सकते है।

Leave a Comment