TVS Bike dealership Kaise le (How to get TVS bike franchise in Hindi)

भारत में कई लोग two wheeler की डीलरशिप लेकर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है। जिसमे से लोगो को TVS dealership एक अच्छा विकल्प लगता है। यदि आप भी TVS dealership kaise le, इसमें आवेदन कैसे करे? यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिसमें मैंने TVS dealership in hindi से संबंधित सभी जानकारी बताई है। 

भारत में TVS एक बहुत बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है। TVS कंपनी अपनी बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोगो को डीलरशिप देती है। यदि आप भी कंपनी के साथ जुड़कर  डीलरशिप का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप tvs delaership ले सकते है। TVS एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 1978 को किया गया था।  इसका मुख्यालय तमिलनाडु (चेन्नई) में मौजूद है।

TVS कम्पनी सिर्फ भारत में ही नही बल्कि अन्य 60 देशों में भी अपनी टू-व्हीलर बेचती है। इनका कारोबार का नेटवर्क पूरी दुनिया में फैला हुआ है। इनकी बाइक लोगो के बीच काफी पसंद किया जाता है। आज के इस आर्टिकल में आपको tvs dealership kaise le, इसमें आवेदन कैसे करें? आवेदन के वक़्त वक़्त कौन कौन से दस्तावेज़ लगेंगे? इसकी जानकारी आपको पता चलेगा तो आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े जिससे हर बात अच्छे से समझ आ सके और डीलरशिप लेने में कोई परेशानी न आये।  

TVS Dealership Kaise le?

TVS dealership लेने के लिए पहले आपको कंपनी में आवेदन करना पड़ता है। यह आवेदन की प्रक्रिया आप ऑनलाइन कर सकते है। आवेदन में आपको एक ऑनलाइन फॉर्म दिया जाता है जिसे सभी जानकारी भरना होता है। इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको संपर्क करके डीलरशिप लेने के लिए अब आपको क्या करना है यह बात बताई जाती है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कम से कम 20 लाख से 30 लाख का निवेश होना चाहिए। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया हमने विस्तार से आगे आर्टिकल में बताया है।

TVS dealership क्या है?

जब कोई कंपनी बड़ी होने लगती है तो अपने बिज़नेस को अधिक स्थानो तक पहुंचाने के लिए लोगो को डीलरशिप देती है, जिससे उसका कारोबार बढ़ सके और अधिक से अधिक लोग उनका प्रोडक्ट खरीदे। इसके लिए कंपनी अपने नाम से अलग अलग स्थानो पर शोरूम खुलवाते है। TVS कंपनी भी ऐसा ही करती है। यह देश में समय समय पर योग्य लोगो को TVS dealership प्रदान करती है। इस बिजनेस को करके आप हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते है।

मार्केट में इसकी कितनी मांग हैं?

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले हमारे मन में सवाल जरूर आता होगा की इस बिजनेस की मांग मार्केट में है या नहीं ? क्या लोग इसे खरीदना पसंद करते है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, की बहुत लोगो की पहली पसंद two wheeler गाड़ियां होती है। आजकल हर घर में बाइक देखने मिल जाता है। अब two wheeler में भारत में TVS एक बहुत बड़ा नाम है, जिसकी मांग अक्सर रहती है। इसे देखकर समझ आता है की अगर आप TVS dealership बिजनेस करते है तो आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा और कमाई भी बेहतरीन होगी।

TVS dealership लेने में कितना निवेश लगेगा?

TVS डीलरशिप लेने से पहले आपको इसमें लगने वाले निवेश के बारे में पता होना चाहिए। ताकि बिजनेस शुरू करने में आपको कोई परेशानी न आए। इसके लिए आपके पास पर्याप्त स्थान की व्यवस्था होनी चाहिए जहां आप अपना showroom खोलेंगे। यदि आपकी कोई जमीन नही है तो आप किराए में ले सकते है। जमीन ऐसी जगह पर ले, जहां लोगो को आते जाते आपका showroom आसानी से देख सकते। अगर जमीन हाईवे या रोड साइड में होगा तो और भी अच्छा है। इससे अधिक से अधिक लोगो की नजर आपकी शोरूम पर जायेगा। एक बात का ध्यान रखे, जिस क्षेत्र में आप डीलरशिप ले रहे है उसके पास आस कोई दूसरा tvs dealership नही होना चाहिए, अगर हुआ तो डीलरशिप मिलने में आपको थोड़ी मुश्किल आ सकती है।

TVS dealership Investment –

जमीन – 50 लाख से 80 लाख रू (यदि खुद की जमीन है तो यह खर्च नही लगेगा)

Security Deposit fees – 8 लाख से 10 लाख रुपए ( यह कम्पनी को देना है)

बिल्डिंग बनाने में खर्च – 20 लाख से 25 लाख रुपए

गाड़ियों का स्टॉक – 15 लाख से 20 लाख रुपए (यह कम या अधिक भी हो सकता है)

कर्मचारियों का वेतन – 2 लाख से 3 लाख रुपए

अन्य खर्चे – लगभग 3 लाख रुपए

TVS dealership में जमीन की आवश्यकता

जब आप tvs dealership लेते है तो इसके लिए कितना जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। यह जानना लेना बहुत जरूरी है। जमीन बड़ी होनी चाहिए क्योंकि इसी में आपका शोरूम और गाड़ियों को सर्विसिंग के लिए सर्विस रूम होगा। यदि आपके पास इतनी बड़ी जमीन नहीं है तो आप किराए पर ले सकते है और अगर आपकी खुद की है तो इससे निवेश में खर्च कम हो जायेगा। अगर जमीन बड़ी होगी तो ग्राहकों को कोई परेशानी नही होगी। जमीन की उचित व्यवस्था होने पर ही कंपनी आपको डीलरशिप दे सकती है। 

जमीन का विवरण निम्न है –

बाइक पार्किंग1000 sq. feet से 1200 sq. feet
Lounge500 sq. feet से 800 sq. feet
Work Spac1200 square feet से 2000 square feet
कुल स्थान का माप5000 sq. feet से 8000 sq. feet

TVS dealership के लिए जरूरी दस्तावेज

TVS Dealership के लिए आवेदन करते वक्त कुछ दस्तावेज होते है जो होने पर ही कंपनी डीलरशिप प्रदान करती है। इसमें लगने वाले दस्तावेजों के नाम निम्नलिखित है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • बैंक पासबुक का फोटोकॉपी
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो
  • Email address
  • मोबाइल नंबर

अन्य दस्तावेज के नाम –

  • जमीन का एग्रीमेंट (अगर आपने किराए पर लिए है)
  • अपने जमीन का पूरे दस्तावेज
  • NOC

TVS dealership में कैसे आवेदन करे?

TVS Dealership लेना अधिक कठीन कार्य नही है। यदि आपके पास पर्याप्त स्थान और अच्छी खासी पूंजी है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। कंपनी हमे ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा देती है, जिसकी प्रक्रिया आगे बताया गया है।

TVS dealership Online Apply कैसे करे?

यदि आप tvs dealership लेना चाहते है तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आवेदन करने की पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस निम्न है –

  1. सबसे पहले आपको tvs की अधिकारी वेबसाइट में चले जाना है।
  1. अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको “contact” का विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद आपके सामने “authorized dealership” का ऑप्शन आयेगा, इसपर क्लिक करे।
  1. क्लिक करने के बाद एक फॉर्म आ जायेगा। फॉर्म में जितनी भी जानकारियां पूछी गई है उसे सही से भरकर “submit” बटन पर क्लिक कर दें।
  1. आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। अब कुछ दिनों के बाद कंपनी आपको संपर्क करेगी और आगे की प्रोसेस समझाएगी।

TVS dealership से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

इस बिजनेस से जुड़ी कुछ खास बातें है जो शुरू करने से पहले आपको ध्यान रखना जरूरी है ताकि बाद में dealership लेते दौरान कोई परेशानी न आए –

  • यदि आपके पास निवेश करने के लिए अच्छी मात्रा में पैसे है तभी आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
  • इसमें लगने वाले सभी दस्तावेजों को अपने साथ रख ले, जो निवेदन करते वक्त लगता है।
  • इसे शुरू करने के लिए आपको बड़े स्थान की जरुरत होती है, जिसके बाद ही आपको डीलरशिप दिया जाता है। 

TVS Bike Dealership Profit Margin

यह आपके बिक्री के ऊपर निर्भर करता है। अगर आपने अधिक बाइक बेचते है तो आपकी अच्छी कमाई होती है। कंपनी अपने हर डीलर को महीने में एक टारगेट देती है, जिसे यदि आप पूरा लेते है तो इसपर अच्छा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। हर बाइक पर मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन कंपनी द्वारा निर्धारित होता है। अधिक प्रॉफिट कमाने के लिए आपका पूरा ध्यान वाहनों की बिक्री कैसे ज्यादा से ज्यादा हो इसमे होना चाहिए ताकि अधिक कमाई बढ़ सके।

इसमें कितने staff की जरूरत पड़ती है?

जब आपको tvs dealership मिल जाता है, तो उस बिजनेस को सही से चलाने के लिए लोगो की भी जरूरत पड़ती है क्योकि सिर्फ एक व्यक्ति के लिए यह सही चीज़ें संभालना संभव नही है। इसके लिए आपको कर्मचारियों को रखना पड़ेगा।

  • Manager
  • Workshop Manager
  • Salesperson
  • Maintenance staff
  • Service Advisor
  • Technicians
  • अन्य

TVS dealership contact number

यदि इनकी डीलरशिप लेने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो चिंता की कोई बता नही है। इसके लिए आप कंपनी के कस्टमर केयर सपोर्ट से सम्पर्क कर सकते है।  और जो बात आपको समझ नही आ रहा है उन्हें बता सकते है। 

Toll Free – 18002587555

Fax – 91-44-28331214

Email [email protected]

आज आपने क्या सीखा?

उम्मीद करता हूँ, इस आर्टिकल में हमने TVS dealership kaise le से सम्बंधित जो जानकारी ही है, उसे पढ़कर कंपनी की डीलरशिप लेने की पूरी प्रक्रिया समझ आ गई होगी। अगर इस आर्टिकल के जरिए आज आपको कुछ सिखने मिला तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि उन्हें भी TVS dealership in hindi के बारे में पता चल सके। अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपके कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़े। 

FAQs

TVS डीलरशिप के लिए कैसे आवेदन करे?

इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर एक आवेदन भरना पड़ता है  उसके बाद कंपनी आपको कॉल करके आगे की प्रक्रिया बताती है। 

TVS dealership लेने में कितना निवेश लगता है?

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 50 लाख से 60 लाख की पूंजी लगता है जिसके बाद ही आप इसकी शुरुआत कर पाएंगे।

क्या मैं किसी भी डीलरशिप पर अपनी टीवीएस बाइक की सर्विस कर सकता हूं?

जी हाँ बिल्कुल, आप भारत में किसी भी  tvs डीलर के पास जाकर अपनी गाडी की servicing करवा सकते है।  

Leave a Comment