Asian paints dealership Kaise le (How to get Asian paints Franchise in Hindi)

क्या आप asian paints dealership kaise le यह जानना चाहते है, तो बने रहिए इस आर्टिकल के साथ अंत तक, क्योंकि हमने आपको इसकी पूरी जानकारी बताई है। हमारे घरों में paint तो होता ही है। जिसके लिए आपने asian paints का नाम जरूर सुना होगा। यह भारत की सबसे प्रसिद्ध कंपनी है। इनका कारोबार सिर्फ भारत में ही नही बल्कि अन्य देशों में भी फैला है। भारत के लाखो लोग अपने घरों में इन्ही के paints का इस्तेमाल करते है। बाजार में asain paints को लोग काफी अधिक पसंद करते है। आज ये कंपनी इतनी बड़ी हो गई है तो इनके 55,000 से भी अधिक distributors है। यह एशिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

यदि आप asian paints dealership लेना चाहते है, तो इससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। यह काफी फायदेमंद बिजनेस रहता है जिसके जरिये आप लाखो भी कमा सकते है, लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको asian paints dealership kaise le, इसमें कैसे आवेदन करे, इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, इत्यादि इनसे संबंधित सभी जानकारी बताएंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Asian Paints Company Profile in Hindi

कंपनी का नामAsian Paints Limited
संस्थापक के नामArvind Vakil , Champaklal Choksey, Chimanlal Choksi और Suryakant Dani
मुख्यालयमुंबई
कब शुरू हुआ1 February, 1942 में
ऑफिसियल वेबसाइटwww.asianpaints.com  
कंपनी का CEOAmit Syngle (April, 2020)
संपर्क नंबर022 6218 1000  
राष्ट्रियताइंडियन 

Asian Paints Dealership क्या है?

जैसे-जैसे कंपनी बड़ी होती जाती है, तो कम्पनी अपना बिजनेस का नेटवर्क बढ़ाना चाहती है, जिससे की वो अधिक लोगो तक पहुंच सके। अब इतनी बड़ी कंपनी के लिए यह संभव नही है की वह सभी स्थानो में ग्राहकों तक अपने प्रोडक्ट पहुंचाए। इसमें काफी समय और पैसे लगेगा। इसके लिए कंपनी लोगो को dealership प्रदान करती है।

इसके लिए कंपनी अपने नाम से अलग अलग शहरों में फ्रेंचाइजी खोलती है। Dealership मिलने पर आप कंपनी के नाम से प्रोडक्ट बेच सकते है। डीलरशिप लेने के लिए शुरू में आपको कंपनी में deposit money के तौर पर कुछ रकम जमा करना पड़ता है, जिसके बाद ही डीलरशिप मिलती है।

Asian Paint Dealership क्यो लेना चाहिए?

अब लोगो के मन में यह सवाल आता होगा की आखिरकार asian paints dealership ही लेना क्यों लेना चाहिए? क्या इसका बिजनेस करना फायदेमंद रहेगा? इन सभी के बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

  • Asian paints का नाम कई सालो से टॉप पर बना है। लाखो लोग इस कंपनी की क्वालिटी पर भरोसा करते है।
  • इतनी बड़ी कंपनी होने के करना इनके ग्राहकों की संख्या भी बहुत अधिक है।
  • Dealership मिलने के बाद आपको लोगों का अधिक इस्तेजार नही करना पड़ेगा क्योंकि यह कंपनी लोगो की पहली पसंद होती है।

Asian paints dealership kaise le

Asian paint dealership लेना उतना कठिन काम भी नही है। इसके लिए आपको कंपनी में dealership लेने के लिए आवेदन करना होता है। अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको security deposit money में कुछ पैसे कंपनी को देना पड़ता है, जो सिर्फ शुरू में एक बाद ही लगता है। इसके बाद कंपनी आपको डीलरशिप दे देती है।

Asian Paints Dealership के लिए आवेदन कैसे करें

इसमें डीलरशिप लेने के लिए आप दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते है पहला कस्टमर केयर से सम्पर्क करके और दूसरा ईमेल भेजकर। इन दोनो के बारे में आगे बताया है –

पहला तरीका – Asian Paint Dealership लेने के लिए कंपनी ने अलग से वेबसाइट में कोई विकल्प नही दिया है। यदि आप इनकी dealership लेना चाहते है, तो आपको कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क करना होगा। वहां आपको आवेदन की पूरी जानकारी मिल जाती है।

दूसरा तरीका – इसके अलावा आप कंपनी को email लिखकर भेज सकते हैं। उस ईमेल में आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी सभी जानकारी देनी है। कुछ दिनों के बाद कंपनी की तरफ से आपको संपर्क किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।

Asian Paints Dealership में निवेश

किसी भी बिजनेस की शुरुआत में सबसे जरूरी होता है निवेश, जो की अक्सर लोगो के मन में रहता है। यदि आप asian paint dealership business करने की सोच रहे है, तो इसमें भी investment लगता है जिसके बारे में पता होना चाहिए ताकि आगे चलकर आपको कोई परेशानी न हो सके।

Asian paint की dealership में एक mixing machine खरीदना पड़ता है। साथ ही रोजाना के हिसाब-किताब के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था करना होगा। इसके अलावा asian paints के कुछ stocks को खरीदने में निवेश करना पड़ेगा। आपके दुकान को बनाने और उसे अच्छे से सजाने में अलग खर्च लगता है।

इसमें निवेश की पूरी जानकारी निम्न है –

कंप्यूटर और प्रिंटर – 45,000 रू

Stock और fee – 3 लाख से 5 लाख रू

दुकान बनाने में – लगभग 2 लाख रुपए

कर्मचारियों की सैलरी – लगभग 50 हजार रुपए

अन्य खर्चे – 20 हजार रूपये

इन सभी को जुड़कर देखा जाए तो इसमें आपको कुल 8लाख से 10 लाख रुपए का खर्च आएगा। इतना निवेश करने के बाद आप डीलरशिप ले सकते है।

Asian Paints Dealership के लिए स्थान की आवश्यकता

यदि आपके पास पर्याप्त स्थान व्यवस्था है तो बहु अच्छी बात है, आपको कोई दिक्कत नही होगा। लेकिन फिर बाय इसमें लगने वाले स्थान के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है। यह स्थान आपके बिजनेस के आकार पर निर्भर करता है। अगर आप दुकान छोटी रखना चाहते है तो कम स्थान लगेगा, लेकिन बड़ी डीलरशिप लेने में अधिक स्थान की आवश्यकता पड़ेगी।

इस स्थान में दुकान और सभी paints stocks को स्टोर करने के लिए अलग से गोदाम की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा जमीन ऐसी लोकेशन पर हो जहां लोग की नजर पड़े और अधिक लोग आपके दुकान आ सके।

दुकान – 200 sq. feet से 500 sq. feet

गोदाम – 1200 sq. feet से 1500 sq.feet

यदि आपकी खुद की जमीन है तो बहुत अच्छी बात है। आपका किराया का पैसा बच जायेगा जिससे आपका निवेश थोड़ा कम हो जाता है।

डीलरशिप के लिए दस्तावेज

कोई भी कंपनी की डीलरशिप लेते वक्त आपके पास जरूरी दस्तावेज का होना आवश्यक है, जिसके बाद ही कंपनी आप डीलरशिप के लिए स्वीकार होते है।

सभी दस्तावेजों के नाम निम्न है –

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी से
  • बिजली / फोन बिल
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट का पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • NOC
  • Rent agreement ( यदि जमीन किराया में लिया गया है )
  • GST नंबर

इनके अतिरिक्त यदि अन्य दस्तावेज की जरूरत है तो आप कंपनी से संपर्क करके इसके बारे में पूछ सकते है, वो आपको बता देंगे।

Asian Paints Dealership Contact Number and Email

यदि आपको dealership से संबंधित कोई बात अच्छे से समझ नही आ रही है तो आप कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क करके अपनी परेशानी बता सकते है। वो आपकी पूरी तरह से इसमें सहायता करेंगे।

Email  – [email protected]

Asian Paints Contact Number1800 209 5678

फैक्स नंबर – 022 6218 1111

Business के लिए लोन कैसे ले?

यदि आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसों की व्यवस्था नही है तो आप भारत सरकार की योजना का लाभ उठा सकते है। सरकार ने “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” निकाली है। जिसमें जिनके पास बिजनेस करने के लिए पैसों की कमी है वे बहुत कम ब्याज पर लोन ले सकते है।

Asian Paints Dealership से जुड़ी जरूरी बातें

Dealership लेने से पहले आपके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है, इस डीलरशिप के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए –

  • आवेदन करने वाले की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होना आवश्यक है।
  • डीलरशिप लेने के लिए अधिक शिक्षित होना जरूरी नही है। यदि आपने सिर्फ 10वीं पास भी की है, तो आप योग्य माने जाते है।
  • आवेदनकर्ता के ऊपर किसी भी प्रकार का criminal case नही होना चाहिए, तभी आपको डीलरशिप मिल पाएगा।
  • इस बिजनेस में यदि आप अच्छी सफलता पाना चाहते है, तो paint बिजनेस की थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए जिससे की आपका बिजनेस बढ़ेगा।

Asian Paints Dealership में प्रॉफिट मार्जिन

इसमे प्रॉफिट मार्जिन प्रोडक्ट के अनुसार मिलता है। हर प्रोडक्ट की बिक्री पर आपका कमीशन अलग बनता है। कंपनी अपने डीलर को हर महीने एक टारगेट देती है जिसे पूरा करने पर dealership लेने वाले को कमीशन दिया जाता है। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट की बिक्री करेंगे उतनी ही अच्छा आपका profit margin बनेगा।

आज आपने क्या सीखा?

उम्मीद करता हूं, जितनी भी जानकारी मैने आपको asian paint dealership kaise le के बारे में बताया, उसे पढ़कर पूरी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के अन्य पोस्ट को जरूर देखे। इसके अलावा यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है।

FAQs

एशियन पेंट्स कंपनी का मालिक कौन है?

इस कंपनी की शुरुआत चार लोगो चम्पक लाल चोकसी, चिमनलाल चोकसी, सूर्यकांत दानी और अरविन्द वकील ने मिलकर किया था।

एशियन पेंट्स डीलरशिप में कितना निवेश लगता है?

इनकी डीलरशिप लेने के लिए आपको लगभग 8 लाख से 10 लाख रुपए तक निवेश करना पड़ता है। यह निवेश आप एक साल के भीतर निकाल सकते है। 

Asian पेंट्स डीलरशिप में कितना जमीन लगता है?

इस स्थान पर आपकी दुकान और गोदाम रहेगा जिसके लिए लगभग 800 से 1000 वर्ग फीट की जमीन की आवश्यकता पड़ेगी।

Leave a Comment