Flipkart se paise kaise kamaye

नमस्कार दोस्तो, यदि आप Flipkart se paise kaise kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आप सही आर्टिकल में आए है। इसमें हमने फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के कई तरीके बताए है, जिसे जानने के लिए आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा ताकि पूरी जानकारी अच्छे से समझ आ सके।

Flipkart कंपनी की शुरुआत साल 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने किया था। फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी e-commerce प्लेटफार्म है, जहां से लाखो लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है, लेकिन क्या आप जानते है की इसके जरिए आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है। फ्लिपकार्ट से कमाई करने के कई तरीके है जिसके बारे में हमने विस्तार से आगे इस आर्टिकल में बताया है।  

Flipkart se paise kaise kamaye

आपकी जानकारी के लिए बता दूं, की फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद है। इन्ही तरीको में से सबसे बेहतरीन तरीको के बारे में मैने आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है जिसे आप पढ़ सकते है।

Flipkart Seller बनकर

Flipkart पर आप जितने भी प्रोडक्ट देखते है, वो फ्लिपकार्ट कंपनी का नहीं होता है। उन प्रोडक्ट को देश के कई sellers फ्लिपकार्ट में add करके बेचते है। अगर आप भी फ्लिपकार्ट के सेलर बनाकर अच्छे पैसे कमाना चाहते है, तो इसके लिए पहले आपको flipkart seller अकाउंट बनाना पड़ता है जिसे बनाने बिल्कुल फ्री है।  कोई भी व्यक्ति सेलर बन सकता है।

Flipkart Seller Important Documents – 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

ये सभी दस्तावेज़ की आवश्यकता सेलर अकाउंट बनाते वक़्त लगता है। 

Flipkart seller Account कैसे बनाएं?

फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट बनाना बहुत सरल है। नीचे हमने आपको सेलर अकाउंट बनने की पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताई है, जो की कुछ इस प्रकार है –

  1. अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको seller.flipkart.com पर जाना हैं।
  1. अब आपको यहां अपना मोबाइल नंबर डालकर “register now” पर क्लिक कर लेना है।
  1. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, आपका full name और पासवर्ड लिखकर “sign up” पर क्लिक करना है।
  1. फिर अपना Pin code भरकर pickup address verify कर लेना है। यहीं address  से आपकी प्रोडक्ट की डिलीवरी शुरू होगी। 
  1. उसके बाद आपको GST नंबर भरकर “continue” पर क्लिक कर देना है। 
  1. सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद अपना बैंक अकाउंट डिटेल भरकर “continue” के विकल्प में क्लिक कर दें। इसके बाद आपके ईमेल पर verfication ईमेल आएगा, जिसे verify कर लें।
  1. अब आपको अपने store का नाम रख लेना है, और अच्छा सा description लिखकर “save” पर क्लिक कर देना है। स्टोर बनने के बाद आप प्रोडक्ट लिस्ट करके फ्लिपकार्ट में अपना प्रोडक्ट बेचना शुरू कर सकते है।

Flipkart Seller बनने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

  • अपने प्रोडक्ट का नाम सही रखे और उसका keyword को title और description में सही से लिखे। इससे आपका प्रोडक्ट सर्च करने पर ऊपर आने की संभावना बढ़ जाती है। 
  • आपके प्रोडक्ट की फोटो high-quality होनी चाहिए, जिसे ग्राहको को देखने में अच्छा लगे।
  • प्रोडक्ट पर ग्राहकों के अच्छे-अच्छे reviews ले और अगर लोग सवाल पूछते है, तो उसका उत्तर देने की कोशिश करे।
  • प्रोडक्ट की पैकिंग में देरी न करे, वरना प्रोडक्ट ग्राहकों को देर से मिलेगा। इसलिए पैकिंग का कार्य आर्डर मिलते ही शुरू कर दे ताकि बाद में परेशानी न हो। 

Flipkart में Affiliate Marketing करके

यह तरीका सबसे आसान है। यदि सोशल मीडिया या यूट्यूब पर आपके अच्छे फॉलोअर है तो आप फ्लिपकार्ट में बिकने वाले products की affilite marketing शुरू करके पैसे कमा सकते है। यह काफी अच्छा तरीका है फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का। आपको अपने एफिलिएट लिंक को लोगो के साथ शेयर करना होता है जब कोई आपके लिंक से खरीदता है तो आपकी कमाई होती है।

Flipkart Affiliate Program क्या हैं?

यदि आपको flipkart affiliate program  की जानकारी नही है तो इसके बारे में जान ले। ताकि आगे आपको कोई परेशानी न हो। जैसे अमेजन कंपनी का affiliate program है, जिसमें जुड़कर लोग affiliate marketing करते हैं। ठीक वैसे ही फ्लिपकार्ट कंपनी ने भी affiliate program निकाला है, जिसे ज्वाइन करके आप प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। इस प्रोग्राम में ज्वाइन होना फ्री है।

यह कैसे कार्य करता है?

सभी कंपनियां चाहती है की उनका प्रोडक्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचे। इसके लिए वह affiliate program लॉन्च करती है। जिसके साथ जुड़कर आप इनकी वेबसाइट में मौजूद प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके बिकवाना पड़ता है। जब कोई व्यक्ति आपके affiliate लिंक में क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो बदले में आपको उस प्रोडक्ट पर commission मिलता है।

एक बात का ध्यान रहे – यदि किसी कारण आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीद कर बाद में उसे रिटर्न कर देता है, तो उस प्रोडक्ट पर आपको कमीशन नही मिलेगा।

Flipkart Affiliate Program Account कैसे बनाए ?

Flipkart affiliate program को ज्वाइन बहुत आसान है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे जिसकी जानकारी हमने नीचे बताई है –

  1. सबसे पहले आपको इनके एफीलेट प्रोग्राम के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  1. अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Join now for free” का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक कर देना है।
  1. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए ईमेल और नंबर पूछा जायेगा, जिसे आपको भर देना है। 
  1. अब आपके email पर verification लिंक आयेगा, जिसपर क्लिक करके आपको verify कर लेना है।
  1. फिर आपको login कर लेना है, और रजिस्टर पर क्लिक करके सभी जानकारी भर लेनी है, जैसे अपना नाम, ईमेल, फोन नंबर, पिन कोड, address, आदि भरकर “save changes” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  1. अब आपको अपनी वेबसाइट से जुड़ी जानकारी देनी है, जैसे website url तथा उसमें हर महीने कितना ट्रैफिक आता है? ये सब सही से भर देना है।
  1. आखिर में आपसे बैंक अकाउंट की डिटेल पूछी जाएगी, जिसमें आपका affiliate commision प्राप्त होगा।

ये प्रक्रिया पूरा करने पर आपका flipkart affiliate account सफलतापूर्ण बन चुका है। अब आप किसी भी प्रोडक्ट का चयन करके प्रोमोट का कार्य शुरू कर सकते है।

Flipkart affiliate program से कितना कमीशन मिलता है?

इसमें मिलने वाला कमीशन हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग रहता है। किसी प्रोडक्ट पर अधिक कमीशन तो किसी में कम मिलता है। आमतौर पर कमीशन रेट 1% से लेकर 18% तक हो सकता है।

किस प्रोडक्ट में कितना कमिशन मिलेगा? इसकी लिस्ट वेबसाइट के होमपेज पर “commission” ऑप्शन पर क्लिक करते ही दिख जायेगा। यहाँ हर प्रकार के प्रोडक्ट पर मिलने वाला कमिशन प्रतिशत आप देख सकते है।

यहां से Affiliate commision कैसे मिलता है?

जब आपके flipkart affiliate अकाउंट में कमीशन आ जाता है, तो उसे withdraw करने के दो तरीके है, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है –

Electronic Fund transfer – अगर आपके flipkart affiliate अकाउंट में 5,000 रुपए जमा हो गए है तो आप उस राशि को अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।

e-Gift vouchers – जब आपके पास 2,500 रुपए का वाउचर हो जाता है, तो इन वाउचर के इस्तेमाल से फ्लिपकार्ट के अन्य प्रोडक्ट को खरीद सकते है।

फ्लिपकार्ट में Data Entry की नौकरी करके

यदि आपको data entry का काम आता है, तो आप फ्लिपकार्ट कंपनी मे यह नौकरी प्राप्त कर सकते है।  कंपनी में अनुभवी डाटा एंट्री वाले लोगो की जरुरत रहती है। इसके लिए आपको कंपनी में पहले निवेदन देना पड़ता है।

फ्लिपकार्ट में डिलीवरी पार्टनर बनकर

सभी कंपनी में ग्राहकों के द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर को पहुंचाने के लिए delivery boy की जरूरत होती है।

फ्लिपकार्ट को भी प्रोडक्ट करने के लिए डेलिवरी बॉय की जरुरत पड़ती है, जिसके लिए कंपनी समय समय पर नए लोगो को भर्ती करती रहती है। अगर आप फ्लिपकार्ट के साथ डिलीवरी पार्टनर बनकर पैसे कमाने चाहते है तो यह एक काफी अच्छा तरीका है। इसके जरिये आप हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते है।

Flipkart में Job करके पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप उससे संबंधित क्षेत्र में नौकरी पा कर सकते है। फ्लिपकार्ट कंपनी में कई तरफ की नौकरी के लिए अप्लाई करने का मौका आता रहता है, इनमे से यदि आप आवेदन करना चाहे तो आवेदन करके आप यहां से नौकरी ले सकते है, और हर महीने अच्छे पैसे भी कमा सकते है।

आज आपने क्या सीखा?

उम्मीद करता हूं, आज हमने जो आपको Flipkart se paise kaise kamaye के बारे में बताया, उसे पढ़कर आपको काफी कुछ सिखने मिला होगा। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि उन्हें भी Flipkart se paise kaise kamaye in hindi की जानकारी मिल सके। अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में लिखकर बता सकते है।

FAQs

फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है?

फ्लिपकार्ट अपने डिलीवरी बॉय को लगभग 12,000 रुपए से 15,000 रुपए प्रति महीना सैलरी देता है।

फ्लिपकार्ट सेलर से कितना कमीशन लेता है?

फ्लिपकार्ट अपने सेलर से 4% से लेकर 20% तक का कमीशन चार्ज करता है। प्रोडक्ट के अनुसार यह कमीशन कम या अधिक भी हो सकता है।

फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए?

आप फ्लिपकार्ट में सेलर बनाकर तथा इसमें मौजूद प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते है। और भी कई तरीके इस आर्टिकल में बताया गया है।

Leave a Comment