Explurger App क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाए?

क्या आप Explurger app क्या है? इसके बारे में जानते है यदि नही तो इस आर्टिकल में आपको explurger से संबंधित सभी जानकारी जैसे explurger App kya hai, और इससे पैसे कैसे कमाए? इत्यादि के बारे में पूरे विस्तार से बताया है।

Explurger सोशल मीडिया ऐप है। बॉलीवुड अभिनेता sonu sood और जितिन भाटिया इन दोनो के द्वारा app को लॉन्च किया गाया। यह ऐप उन लोगो के लिए सबसे उपयोगी है जिन्हे घूमने का बहुत शौक रहता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स है जो इसे अन्य प्लेटफार्म से अलग बनाता है।

आज के इस आर्टिकल में आपको Explurger app kya hai in hindi तथा इस ऐप में कौन कौन से फीचर्स है? इसकी पूरी जानकारी दी है।

Explurger App क्या है?

Explurger App

Explurger एक सोशल मीडिया ऐप है। जो की मेड इन इंडिया है। Explurger app को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के द्वारा 7 जून, 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके CEO का नाम जितिन भाटिया है। Explurger को बनाने में किसी भी अन्य देश की सहायता नही ली गई है। इसे भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर द्वारा बनाया गया है। Explurger app का निर्माण पूरी तरह से Artificial intelligence के जरिए बनाया गया है और यह इसी के जरिए कार्य करता है। Explurger इतना प्रसिद्ध हुआ की लॉन्च होने के कुछ बाद ही 50 देशों से लगभग 8 लाख से अधिक लोगो ने app डाउनलोड किया।

इस app के जरिए आप अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तो के साथ ऑनलाइन जुड़े रह सकते है। Explurger प्लेटफार्म पर बहुत सारी useful फीचर्स है जो अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखने नही मिलता है। जिन्हे यात्रा करने का शौक रहता है उनके लिए यह प्लेटफार्म पर कई शानदार फीचर्स दिए गए है जो उन्हें काफी पसंद आएगा। इसमें आपको एक filter मिलता है, जिससे आप अपने आस-पास के 5 से 10 मील दूर तक अच्छी और प्रसिद्ध घूमने के स्थान देख सकते है। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह Explurger में भी आप फोटो, विडियो और स्टोरी अपलोड कर सकते है।

Explurger App Details in Hindi

App name Explurger: New age social app
Released Date7 June, 2022
CategorySocial Media App
Downloads10 लाख +
App Rating4.4
App Size64 MB
AvailableAndroid / iOS
FounderJitin Bhatia
Co-founderSonu Sood
App DevelopedMade in India
HeadquarterDelhi
Official Websitewww.explurger.com

Explurger App कैसे डाउनलोड करें?

Explurger app को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इनका application App Store और गूगल playstore दोनो प्लेटफार्म पर मौजूद है। यदि आपका एंड्राइड फ़ोन है तो playstore से और iphone है तो App Store से इनस्टॉल कर सकते है।

Explurger App में अपना अकाउंट कैसे बनाएं?

अन्य प्लेटफार्म की तरह इसमें भी आप आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है तथा इसका उपयोग कर सकते है। इसमें अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया निम्न स्टेप द्वारा बताई है –

  1. Play Store पर जाए
  2. Signup करे
  3. मोबाइल नंबर डाले
  4. अपना नाम भरे
  5. अपना पासवर्ड लिखे
  6. मोबाइल नंबर या ईमेल वेरिफाई कर ले।
  7. अपने शहर का नाम डाले
  8. Contact sync करे

1. Play Store पर जाए

यदि आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते है तो प्लेस्टोर open करके “Explurger” लिखकर सर्च कर ले। इसके बाद आपको Explurger App दिख जायेगा। इसपर क्लिक करके App को फोन में install कर लेना है।

2. Signup करे

App Install होने के बाद उसे open करे। यदि इसमें आपका पहले से अकाउंट है तो अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर login पर क्लिक करे। लेकिन अगर इसमें आपका कोई अकाउंट नही बना है, तो Signup पर क्लिक करना होगा।

3. मोबाइल नंबर डाले

अकाउंट बनाने लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा। यदि आप चाहे तो इसके स्थान पर ईमेल एड्रेस भी डाल सकते है। नंबर दर्ज करने के बाद “Next button” पर क्लिक कर दें।

4. अपना नाम भरे

फिर अगले पेज पर आपको अपना नाम डालना है। जिससे आपके दोस्तो आपको इस ऐप में ढूंढ पाए। इसके बाद “Next” पर क्लिक कर देना है।

5. अपना पासवर्ड लिखे

अब आपको यहाँ मजबूत पासवर्ड रख लेना है। पासवर्ड में Letters, number, specific characters ये सभी होने चाहिए जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहे। आपको इसमें पासवर्ड 6 से 15 characters के बीच ही रखना है। इसके बाद “next” बटन पर क्लिक करना है।

6. मोबाइल नंबर या ईमेल वेरिफाई कर ले।

जो नंबर आपने signup के समय डाला था उस नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा। इसे भरकर नंबर verify कर लेना है। और अगर आपने ईमेल एड्रेस डाला है तो आपके ईमेल पर conformation email भेजा जायेगा उसको क्लिक करके verify कर ले।  

7. अपने शहर का नाम डाले

अब यहां आपके सामने एक नया पेज open खुलेगा। इसमें अपना Date of birth, city & country और अपना gender सेलेक्ट कर लेना है। फिर “accept privacy and terms of service” में tick करके “Next” कर देना है।

8. Contact sync करे

अब आपका अकाउंट बन चुका है। आप “Sync my contacts” पर click करके आपके contact में जितने भी लोग Explurger app इस्तेमाल करते है। उन सभी के नाम suggestion list में आ जाएगा। आप चाहे तो इस स्टेप को skip कर सकते है। तो देखा आपने Explurger app पर अपना अकाउंट बनाना कितना आसान है।

Explurger App के फीचर्स

हमने Explurger पर अकाउंट बनाना तो जान लिया। अब इसके फीचर्स भी देख लेते है। इस ऐप के जरिये अन्य सोशल मीडिया की तरह फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते है। इसके अलावा कई उपयोगी तथा शानदार फीचर्स है, जिसके बारे में हमने विस्तार से सभी फीचर्स समझाया है, जो निम्नलिखित है –

1. Bucket List

यह फीचर्स काफी बेहतरीन और उपयोगी भी है। यदि आपको कोई स्थान पसंद आता है तो उसे bucket list के ऑप्शन के जरिए अपने पसंददीदा स्थान add करके रख सकते है। अगली बार जब उस स्थान से गुजरेंगे, तो यह app आपको reminder देगा और एक pop up मैसेज आएगा।

2. Complete Travelogue

आप जिस भी शहर या स्थान में यात्रा करने जाते है। उस स्थान का आपका अनुभव कैसा रहा? इसके बारे में जब आप इस प्लेटफार्म पर अन्य लोगो के साथ शेयर करते हो तो आपका Explurger level बढ़ता है।  

3. Spread  

इस फीचर्स के जरिए आप जो फोटो और वीडियो Explurger में अपलोड करते है। उसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर करने का फीचर्स ऐप में देखने मिल जाता है। यह काफी शानदार फीचर्स दिए गया है।

4. Future Travel Plans

यदि आप भविष्य में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो इसकी जानकारी आप पहले ही explurger app में लोगो के साथ शेयर कर सकते है। जिस स्थान पर आपका जाना है उसका location चुने तथा कौन सी तारिक़  में यात्रा करना है उसे भी सेलेक्ट करके “spread” बटन पर क्लिक कर दे। इसके साथ ही आप live countdown भी add कर सकते है। यदि उस स्थान पर कोई गया हो तो आपको उस स्थान से संबंधित काफी सुझाव मिलते है।

5. Explurger Levels

आप जिन जिन स्थानो पर घूमने जाते है, उसका अनुभव आप इस ऐप में शेयर कर सकते है। ऐसा करने पर आपका explurger level बढ़ता है।

6. Kudos

जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम में like का ऑप्शन होता है। ठीक वैसे ही explurger में जब आप पोस्ट अपलोड करते है तो लोग आपको kudos देते है। इसके अलावा अगर आपको कोई फोटो या वीडियो पसंद आता है तो आप उन्हे kudos दे सकते है। इसे आप explurger प्लेटफार्म का like बटन भी कह सकते है।

Explurger App के पैसे कैसे कमाए?

हमने Explurger App kya hai तथा इसके सभी फीचर्स के बारे में जानकारी मिल गई। अब हम जानेंगे की Explurger से पैसे कैसे कमाए? जिस प्रकार इंस्टाग्राम, फेसबुक, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लोग पैसे कमा रहे है। वैसे ही आप Explurger के इस्तेमाल से पैसे कमा सकते है।

चलिए जानते है उन तरीको के बारे में नीचे विस्तार से –

1. Explurger App Rewards

इस ऐप में रिवॉर्ड का एक सेक्शन होता है। इसमें आपको जो रिवॉर्ड मिलता है उसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करने समय कर सकते है।  इससे आपको काफी discount मिलेगा। इसके अलावा आप movie ticket भी बुक कर सकते है।

2. Affiliate Marketing करके

Explurger एक सोशल मीडिया ऐप है जिसके जरिए आप affiliate marketing करके अच्छे पैसे कमा सकते है। यदि आपके Explurger अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर है तो प्रोडक्ट की affiliate करके अच्छी कमाई हो जाती है। इसके लिए [पहले आपको affiliate program में join करना पड़ेगा। वहां से आपको product की affiliate link मिलेगी। इस लिंक को आप इस Explurger अकाउंट में लोगो के साथ शेयर करना है। जब कोई उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो बदले में आपको affiliate commision मिलता है। 

3. Sponsorship के जरिए

अगर Explurger app पर आपके followers अच्छी संख्या में है तो आप इसके जरिये भी पैसे कमा सकते है। जब आपके followers अधिक हो जाते है तो कई कंपनियां आपको brand promotion और sponsorship करने के पैसे देती है। फॉलोअर्स  बढ़ाने के लिए नियमित रूप से फोटो और वीडियो उपलोड करते रहे।

4. अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर

यदि आपका कोई ब्लॉग है और आप ट्रैफिक लाना चाहते है, तो expluger के इस्तेमाल से अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक ला सकते है। इसमें आपको अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करना है जब लोग इसपर क्लिक करेंगे तो वह सीधे आपकी वेबसाइट में जायेंगे और ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा। जिससे आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होगी।

आज आपने क्या सीखा?   

उम्मीद करता हूं, इस आर्टिकल में हमने जो Expluger app kya hai, तथा इसके क्या क्या फीचर्स मिलते है? इन सभी की जानकारी पढ़कर आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा।

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो अन्य लोगो के साथ शेयर करना न भूले ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिले। और इस आर्टिकल से संबंधित अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमे बता सकते है।

FAQs

Explurger App का मालिक कौन है?

इस ऐप के फाउंडर Jatin Bhatia है और co founder sonu sood है। इन दोनो ने ही मिलकर 7 जून, 2022 को लॉन्च किया था।

Explurger App कब लॉन्च हुआ?

Explurger app को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूड ने जतिन भाटिया के साथ इस प्लेटफार्म को 7 जून, 2022 को लॉन्च किया।

Leave a Comment