Migration Certificate kya hota hai

नमस्कार दोस्तो, क्या आपको Migration Certificate kya hota hai इसके बारे में पता है? यह सर्टिफिकेट कैसे बनता है, तथा यह जरूरी क्यों है? इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में है। विद्यार्थीयो के लिए यह सर्टिफिकेट बहुत जरूरी दस्तावेज होता है।

जब आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने के लिए जाते है, उस वक्त कॉलेज हमसे Migration Certificate माँगा जाता है। Certificate जमा होने के बाद ही आपका वहां एडमिशन होता है।

आज के इस आर्टिकल में हम migration certificate kya hota hai? इसके कितने प्रकार है, तथा Migration Certificate बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज़ लगेंगे सभी जानकरी इसमें देखने को मिलेगी। जिसे पढ़कर आपके सारे सवाल दूर हो जाएंगे।

Migration Certificate क्या है ( Migration Certificate kya hota hai)

Migration Certificate विद्यार्थीयो के जीवन में काफी उपयोगी होता है। इस Certificate के बिना आप अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में admission नही ले सकते है। यह सर्टिफिकेट आपको तब दिया जाता है जब आप उस स्कूल या कॉलेज से शिक्षा पूरा करके निकलते है। Migration Certificate को हिंदी मे प्रवास प्रमाणपत्र और स्थानांतरण प्रमाणपत्र भी कहते है। यह सर्टिफिकेट हर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अपने नियम के अनुसार छात्रों को दिया जाता है। यदि आप अपने उच्च शिक्षा करने के लिए एक से दूसरे किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाना चाहते है, तो वहां पर admission करवाने के लिए आपसे migration certificate अनिवार्य होता है। इसके बिना छात्र का दाखिला नहीं हो सकता है। 

Migratin certificate kya hai : मान लीजिए आपने एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है और किसी वजह से आपको दूसरे कॉलेज में जाना है तो आपको वापस से पढ़ाई शुरू करने की जरूरत नही है आपने जहां से पढ़ाई छोड़ी थी उसके बाद से ही आगे की शिक्षा आप दूसरे कॉलेज में migration certificate दिखा कर पूरा कर सकते है।

यदि आप एक बॉर्ड से दूसरे बोर्ड में जाना चाहते है तो ऐसे में migration certificate मिलता है जिसके आधार पर आप दूसरे बोर्ड में अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकते है। जिस कॉलेज से आपने पढ़ाई पूरी की है वही कॉलेज आपको Migration Certificate बनाकर देती है।

Migration Certificate के प्रकार (Types of Migration Certificate)

सामान्यता Migration Certificate के दो प्रकार होते है जिसके बारे में आपके लिए जानना बहुत जरूरी है –

Inter College Migration Certificate (Migrationn Certificate After 12th)

यह certificate आपको 10 वीं या 12 वीं शिक्षा पूरी करने के बाद स्कूल से मिलता है। अगर आपके अंक अच्छे है तो एडमिशन के वक्त आपके लिए आसानी रहेगी। इसमें आपका यूनिवर्सिटी एक ही होता है लेकिन कॉलेज अलग रहता है। इस certificate के जरिये केवल आपका कॉलेज बदलता है यूनिवर्सिटी नही।

University Migration Certificate

जब कोई विद्यार्थी एक यूनिवर्सिटी से दूसरे किसी यूनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्थान्तरण करवाता है तो उस दौरान University Migration Certificate की आवश्कता पड़ती है, जिसे एडमिशन के वक़्त यूनिवर्सिटी में जमा करना होता है। 

CBSE बोर्ड से Migration Certificate कैसे ले ?

यदि आप CBSE बॉर्ड से अपना migration certificate लेना चाहते है तो इसके लिए हमे निम्न प्रक्रिया प्रकिया बताई है –

सबसे पहले आपको CBSE बॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है। अब यहाँ आपको migration certificate फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपने मार्कशीट के अनुसार अंक तथा अन्य जानकारियाँ सही सही भरकर सबमिट कर देना है। 

फॉर्म भरने के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट द्वारा सर्टिफिकेट बनवाने की फीस देना है जो की लगभग 200 से 300 रुपए के बीच रहता है। इसके बाद आपको एक राशिद (receipt) मिलता है। अब उसके बाद 15 से 20 दिनों के अंदर आपका Migration certificate बन जायेगा। यदि सर्टिफिकेट जल्दी चाहिए तो इसके लिए आपको 500 रुपए फॉर्म भरते वक्त देना पड़ेगा। जिसके बाद 2 से 3 दिनों में सर्टिफिकेट बन जाता है।  

Migration Certificate क्यों जरूरी हैं?

  1. यह एक आवश्यक दस्तावेज है जिसके बिना विद्यार्थी दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल सकता है।
  2. एडमिशन के वक्त Migration certificate कॉलेज मांगती है जिसे दिखाने पर ही आपका वहां एडमिशन होता है
  3. यह सर्टिफिकेट इसका प्रमाण होता है की विद्यार्थी की कॉलेज या स्कूल की शिक्षा पूरी हो गई है और वह उच्च शिक्षा प्राप्त के लिए दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाना चाहता है। 
  4. एक से दूसरे कोर्स या फिर एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए Migration certificate की मांग रहती है। 

Migration Certificate और Transfer Certificate में क्या अंतर है?

कई लोगो को ट्रांसफर और माइग्रेटेशन एक ही लगता है जबकि असल में ऐसा नहीं है। यह दोनों का कार्य अलग अलग होता है जिसके बारे हम आपको हम आपको बताने जा रहे है –

       Migration Certificate       Transfer Certificate
Migration Certificate विद्यार्थी को एक से दूसरे कॉलेज या एक से दूसरे राज्य में जाकर पढ़ाई कर सके इसलिए दिया जाता है। जिसके द्वारा वह फिर से अपनी पढ़ाई चालू रख सके। Transfer Certificate आपको अपनी पढ़ाई पूरी के बाद दिया मिलता है जैसे 10 वीं और 12 वीं। जिसके होने अपर आप उच्च शिक्षा के लिए दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।
इसमें विद्यार्थीयो के अंक पता नही चलता है की उसके कितने मार्क्स आए है। जिस कारन फेल या पास का भी पता नही दिखता है।इसमें छात्र के सभी विषयों के अंक लिखे होते है जिससे पता चलता है की वह विद्यार्थी फेल या पास।  

Migration Certificate कैसे बनवाए?

ऊपर दी गई जानकारी से आपको migration certificate kya hota hai समझ आ ही गया होगा। अब हम जानते है की आप यह सर्टिफिकेट कैसे बनवा सकते है।

Migration certificate बनाने की जो प्रक्रिया है वो सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अलग होता है। सभी का अपना नियम और कानून होता है जिसके अनुसार विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाता है।

कई यूनिवर्सिटी में Migration certificate बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध रहती है लेकिन कुछ में आपको स्वयं कॉलेज जाकर करना पड़ता है।

Migration certificate बनाने की प्रक्रया निम्न है –

  • सबसे पहले आपको अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी से migration certificate फॉर्म लेना है। अब इस फॉर्म जो जानकारी पूछी गई उसे सही से भर दें। 
  • यूनिवर्सिटी द्वारा फॉर्म की जाँच होने के बाद आपका फॉर्म आवेदन के लिए भेज दिया जाता है। 
  • फॉर्म  जमा होने के बाद आपको एक तरीका दिया जायेगा उस दिन आपको अपना सर्टिफकेट ले जाना है।
  • Certificate बनने के बाद इसको आप Certificate वहां जमा करेंगे जिस यूनिवर्सिटी में आपको admision लेना है।

Migration Certificate कब तक मान्य रहता है?

सर्टिफिकेट बनाने के बाद जिस कॉलेज में को एडमिशन लेना है वहां आपसे ये सर्टिफिकेट जमा ले लिया जाता है और जब तक आपकी उस कॉलेज में शिक्षा पूरी नही हो जाती इसकी validity रहती है। शिक्षा पूरी होने के बाद जिस कॉलेज से आपने शिक्षा पूरी की है, वही कॉलेज आपको migration certificate बनाकर देती है। 

Migration Certificate फॉर्म की फीस कितनी है?

Migration certificate फॉर्म की फ़ीस कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है। सभी जगह यह मूल्य अलग अलग होते है। लगभग 300 रु लगते है। आप जिस भी कॉलेज में बनवा रहे है वहां से आपको फीस कितनी लगेगी इसकी जानकारी मिल जाती है।

Migration Certificate बनने में कितना समय लगता है?

यह समय कॉलेज या यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर करता है। वह आपका migration certificate कितने दिनों में बनाकर देता है। आमतौर 2 से 3 हफ्तों में सर्टिफिकेट बन लग जाता है। कभी कभी यह समय बढ़कर एक महीने तक भी जा सकता है। यदि आपको  certificate की जरूरत जल्दी है तो आप कुछ extra फीस देकर सर्टिफिकेट को थोड़ा जल्दी बनवा सकते है जिसके बाद कुछ दिनों के अंदर ही आपका सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाता है।

Migration Certificate के लिए जरुरी दस्तावेज

Migration certificate बनवाते वक्त आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है तभी आपका सर्टिफिकेट बनेगा। इन दस्तावेज़ के नाम निम्न है –

  • आधार कार्ड
  • आपका मार्कशीट
  • Provisional certificate
  • फीस की राशिद (receipt)

आज आपने क्या सीखा?

आशा करता हूँ, की हमारे द्वारा बताई migration certificate kya hota hai तथा इस certificate को कैसे बनवाये इससे संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी। यह आर्टिकल पढ़कर यदि आपको आज कुछ सीखने मिला है तो इसे शेयर जरूर करे। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट करके हमे बता सकते है।

FAQs

Migration Certificate meaning in Hindi 

Migration Certificate को हिंदी मे प्रवास प्रमाणपत्र या स्थानांतरण प्रमाणपत्र कहते है।

टीसी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट में क्या अंतर है?

दोनों सर्टिफिकेट अलग है। जहाँ TC हमे स्कूल छोड़ने पर दिया जाता है जबकि migration सर्टिफिकेट एक से दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने के लिए मिलता है जिसके जरिये आपका एडमिशन हो जाता है। 

Leave a Comment