Affiliate Marketing kya hai | Affiliate Marketing se paise kaise kamaye

नमस्कार दोस्तो, इस आर्टिकल हम आपको what is affiliate marketing in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और यह भी जानेंगे की affiliate marketing kaise start kare, तथा आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है? तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि सभी बातें आपको सही से समझ आ सके।

आजकल लोग कई प्रकार से ऑनलाइन पैसे कमा रहे है उनमें से ही एक तरीके है affiliate marketing का।

इसमें कोई प्रोडक्ट बनने की जरूरत नही है। आपको दूसरों के प्रोडक्ट बेचने पर affiliate commision के तौर पर पैसे मिलते है। इसके लिए कंपनी affiliate link देती है जिसे हमे शेयर करना होता है जब आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसपर आपको पैसे मिलेंगे। Passive income के लिए affiliate marketing सबसे बेहतरीन तरीका है। इस आर्टिकल में हमने affiliate marketing से संबंधित सभी जानकारी बताई है।

Affiliate Marketing In Hindi

Affiliate marketing उसे कहते है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे वेबसाइट, सोशल मीडिया, youtube पर करते है जब कोई व्यक्ति आपके affiliate link से प्रोडक्ट खरीदता है, तो इसके बदले कंपनी हमे कुछ प्रतिशत कमीशन देती है। यह कमीशन हर प्रोडक्ट पर कमीशन अलग रहता है। किसी प्रोडक्ट में अधिक मिलता है तो किसी में थोड़ा कम।

आमतौर पर जो physical products होते है जिसे आप अमेजन और flipkart में देखते है। इनमें कमीशन बहुत कम मिलता है। वही digital product जो clickbank, digistore24 में होता है, उनमें affiliate commision काफी अधिक रहता है। किसी किसी प्रोडक्ट में तो आपको 80 % तक का भी कमीशन मिल सकता है। Affiliate marketing में कई तरह के प्रोडक्ट होते हैं, जैसे fashion, electronic, sports, Home Appliance, इत्यादि।

Affiliate Marketing कैसे कार्य करता है? 

Affiliate marketing के काम करने का तरीका सरल है। इसमें सबसे पहले आपको affiliate program  ज्वाइन करना पड़ता है,जो फ्री होता है। वहाँ विभिन्न प्रकार के products रहते है। उनमें से आपको अपने niche के अनुसार प्रोडक्ट चुन लेना है। उसके बाद उस product का affiliate link मिलता है। इस affiliate link को आप अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर promote करते है। जब कोई आपके affiliate link पर क्लिक करके product खरीदता है, तो उसपर कुछ प्रतिशत affiliate commision मिलता है।

Affiliate marketing का पूरा बिज़नेस commision के ऊपर चलता है। जितने प्रोडक्ट affiliate link से खरीदा जाएगा, उतनी ही आपकी affiliate marketing से कमाई होगी।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

Affiliate marketing के जरिए कई लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे है। इससे पैसे कमाने के लिए पहले आपको किसी affiliate प्रोग्राम में ज्वाइन होना पड़ता है। वहाँ से आपको affiliate लिंक मिलता है जिस प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते है।  प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लिंक add करते है।  इसके बाद आपके लिंक से अगर कोई खरीदारी करता है तो आप कमिसन के तौर पर आपको पैसे मिलते है। कई ब्लॉगर afilaite marketing भी करके अच्छी कमाई कर रहे है।

Amazon Affiliate Marketing kaise Kare

यदि आप amazon के साथ जुड़कर Affiliate marketing करना चाहते है, तो पहले आपको amazon associate अकाउंट बनाना होगा, जिसे आप आसान से बन सकते है।

नीचे हमने amazon associate में account बनने की पूरी प्रक्रिया बताई है –

  1. सबसे पहले आपको amazon associate program गूगल में सर्च करके चले जाना है।
  1. वेबसाइट पर आते ही यहां “Sign Up” का बटन दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें।
  1. यदि amazon में पहले से ही आपका account है, तो email /phone number और password डालकर “sign in” पर क्लिक करे। और यदि आपका account नही बना है तो “create your amazon account” पर क्लिक करे।
  1. आपको यहां अपना name, email address और password लिखकर “create your amazon account” पर क्लिक कर देना है।
  1. अब एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपसे address मांगा जाएगा, जिसे भर दे। फिर नीचे “For US tax purpose, are you a US person?” के ऑप्शन पर “No” सेलेक्ट करना है, और बाद में “next” बटन पर क्लिक कर दें।
  1. अब website या Mobile app का URL add करने के लिए कहा जाएगा। ये जानकारी भरकर “next” क्लिक करना है।
  1. उसके बाद सामने profile section में मांगी गई जानकारी भरना है, जो कुछ इस प्रकार है-
  • अपने अनुसार Store ID का नाम लिखे।
  • वेबसाइट या app को add कर दे और आपकी वेबसाइट और app किस बारे में यह बता दें।
  • अब आपको अपनी वेबसाइट और ऐप की कम से कम 2 category चुन लेनी है।
  • जिस प्रोडक्ट को आप promote करना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर लें।
  1. इसके बाद “Traffic & Monetization” लिखा आएगा, यहाँ आपसे निम्न जानकारीयां पूछी जायेंगी –
  • आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक किस माध्यम से लाएंगे?
  • जिसे नीचे check box होगा ,जिसे tick करना है।
  • अब नीचे आपको बाकी जानकारीयां सही से सेलेक्ट करके भर लेनी है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको capta fill करना है।
  1. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर terms and condition के सामने बॉक्स को check करके “finish” बटन पर क्लिक करना है।
  1. Email verification के लिए आपके ईमेल आईडी पर confirmation mail आयेगा, जिसे क्लिक कर दें।
  1. इसके बाद आपके सामने प्रोडक्ट पेज open हो जायेगा। यहां आपको सभी प्रोडक्ट का affiliate link मिलेगा, जिसे सेलेक्ट करके आप प्रमोट कर सकते है।

Affiliate Marketing कैसे शुरू करे?

Affiliate marketing शुरू अधिक कठिन नहीं है। इसके लिए कुछ प्रक्रिया होती है जिसे फॉलो करके आप affiliate marketing की शुरुआत कर सकते है। इसकी निम्न प्रक्रिया है, इसे फॉलो करके आप एफिलिएट मार्केटिंग करना शुरू कर सकते है –

Affiliate marketing Program चुने

Affiliate marketing में सही प्लेटफार्म का चुनना बहुत जरुरी है। कई Affiliate marketing program है जिसमें कई प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस होते है। उनमें से कौन सा program आपके niche के लिए सही है। यह जानकार सही प्रोग्राम का चुनाव करना अनिवार्य है तभी प्रोडक्ट बिकने पर अच्छा affiliate commission मिलेगा।

Product मार्केटिंग के लिए Platform चुने

हालांकि, affiliate marketing करने के लिए कई प्लेटफार्म है, जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, twitter, इत्यादि। प्लेटफार्म का चुनाव आपको प्रोडक्ट के अनुसार करना चाहिए। आपको सिर्फ एक या दो प्लेटफार्म पर ही प्रोडक्ट प्रमोट करना है। इससे परिणाम बेहतर देखने मिलता है और sale आने की संभावना काफी बढ़ जाती है। 

Niche choose करे

Affiliate marketing में सबसे जरूरी है आपका niche यानि आप किस प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रहे है। यदि आपने सही niche नहीं चुना तो इसमें सफलता नहीं मिलेगी और न ही sale आएगी। नए लोग अक्सर यह गलती करते है वो किसी niche को सिर्फ इसलिए चुन लेते है, क्योकि उसमें sale पर affiliate commision बहुत अधिक मिलता है। जिस कारण मेहनत करने के बावजूद उन्हें कोई परिणाम नहीं दिखता है। हमेशा वही niche के प्रोडक्ट को चुने जिसमें आपका interest है।

दूसरों को देखकर अगर आप प्रोडक्ट प्रमोट करना शुरू करते है तो यह गलत तरीका है। Niche चुनते वक़्त specific category में जाए। मान लीजिए आपने health कैटेगरी चुना है। इसमें कई तरह के प्रोडक्ट आते है। सभी को प्रमोट करने से बेहतर है की health में किसी specific product कैटेगरी को चुने। आपका कैटेगरी जितना specific रहेगा उतना ही sales आने की संभावना रहती है।

Affiliate Marketing से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाए

जब आप Affiliate marketing करते है तो कुछ जरुरी terms देखने मिलते है जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए तभी आप अच्छे से इसको समझा पाएंगे।

ये टर्म्स कुछ इस प्रकार निम्न है –

Affiliates

जब आप किसी कम्पनी के affiliate program में ज्वाइन होकर प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते है तो जो यह मार्केटिंग का कार्य करता है, उसे affiliate कहते है। 

Affiliate Marketplace

इसमें company के जितने भी affiliate program होते है। वो एक प्लेटफार्म में ही मौजूद होते है। इसमें तरह तरह के product categories होते है। clickbank, digistore24 ये कुछ प्रसिद्ध affiliate marketplace के उदाहरण है।

Affiliate ID

Affiliate program में join होने पर कंपनी एक unique Affiliate id देती है। इसके जरिए कंपनी को पता चलता है की किस affiliate ID से कितना sale हुआ है।

Affiliate Link

यह वह लिंक होता है जो प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए affiliate program वाली कंपनी देती है। इसी लिंक को आप प्रमोट विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर करते है। जब कोई आपके affiliate link पर क्लिक करके खरीदता है तो उसपर कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।

Affiliate Commission

जब कोई आपके affiliate link पर क्लिक करके खरीदारी करता है तो कंपनी की तरफ से आपको जो राशि दी जाती है उसे affiliate commision कहते  है।

Link Clocking

कुछ affiliate link की length लंबे होते है जो दिखने में अच्छे नही लगते। इस लिंक को short  करने के लिए URL shortener का इस्तेमाल करते है जिसे link clocking कहा जाता है।

Affiliate Manager

कई affiliate program में affiliates की सहायता तथा सुझाव के लिए एक्सपर्ट होते है जिन्हे affiliate manager कहते है।  

Payment Mode

जितनी भी आपकी affiliate कमाई होती है। उस राशि को अपने बैंक में प्राप्त करने के लिए affiliate program का payment mode होता है। आजकल अधिकतर affiliate program में paypal, wire transfer, cheque, इत्यादि की सुविधा रहती है जिसके जरिये affiliate marketers को पैसे मिलते है।

Payment Threshold

यह वह न्यूनतम राशि है जो पूरा होने पर आप अपने अकाउंट में पा सकते है। हर कंपनी की अलग अलग threshold होती है। जैसे गूगल एडसेंस की threshold $100 है। Threshold की जानकारी आपको सभी affiliate program में देखने मिल जाती है।

Recurring Income

इसमें एक बार आपके लिंक से प्रोडक्ट sale हो गया, तो जब तक वह व्यक्ति उस सर्विस का इस्तेमाल करेगा आपको हर महीने recurring commission मिलता रहेगा। Affiliate marketing में commission सबसे बेहतरीन होता है। अधिकतर डिजिटल प्रोडक्ट जैसे hosting में recurring income मिलता है। 

बिना वेबसाइट के Affiliate Marketing कैसे करे?

यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट नही है फिर भी आप affiliate marketing कर सकते है। कई लोग ऐसा लोग करते भी है। ये कौन कौन से तरीके है जिसकी जानकारी निम्न बताई गई है –

Youtube से

Youtube से भी affiliate marketing किया जा सकता है। आपने कई youtubers को देखा होगा की वो जिस प्रोडक्ट का इस्तेमाल वीडियो बनने में करते है, उनका afiliate link वीडियो के description में add कर देते है। जब कोई इस लिंक से खरीदता है तो उन्हें कमीशन मिलता है। 

Instagram से

इंस्टाग्राम से लोगो को काफी अच्छे परिणाम मिल रहे है। आपको पहले अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित पेज बनाना होता है, जिसपर सिर्फ उस प्रोडक्ट के बारे में कंटेंट अपलोड होगा। Instagram Bio पर अपनी affiliate लिंक add कर सकते है। यहाँ  क्लिक करने पर लोग उस product के page में चले जाएंगे और यदि कोई खरीदारी होती है आपकी affiliate कमाई होती है।

Influencer Marketing से

सोशल मीडिया में कई लोग है जिनके लाखो में followers है। आप इनके जरिये प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते है। हालाँकि, इसमें प्रमोशन के लिए कुछ पैसे भी देने पड़ सकते है। यदि आपके पास पैसे नहीं है तो उस influncer के साथ patnership कर ले। जब आपका प्रोडक्ट बिकेगा, उसमें से कुछ प्रतिशत आप influencer को दे।

Affiliate मार्केटिंग में कितना कमीशन मिलता है?

इसपर मिलने वाला कमीशन प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। आप किस प्रकार का प्रोडक्ट प्रमोट कर रहे है। अधिकतर फिजिकल प्रोडक्ट में कमीशन बहुत कम होता है, जबकि डिजिटल प्रोडक्ट में अधिक रहता है। प्रोडक्ट पर आपको कितना कमीशन मिलेगा य  जानकारी उस प्रोडक्ट में ही दी होती है। फिजिकल प्रोडक्ट में लगभग 2 से 14 % तक और डिजिटल प्रोडक्ट में यह कभी कभी तो 80% तक भी जा सकता है। फिजिक्स और डिजिटल प्रोडक्ट के affiliate commision में काफी बहुत अंतर होता है।

Top Affiliate Marketing Program in Hindi

Affiliate Marketing करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है किसी affiliate program में जुड़ना ताकि वहां से आप प्रोडक्ट लिंक प्राप्त कर उसे promote कर सके। कुछ सबसे प्रसिद्ध affiliate program है जो काफी सालो से मार्किट में है और लोग  इससे अच्छा पैसे कमा भी रहे है।

इन सभी के नाम निम्नलिखित है –

Amazon Associate

अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce प्लेटफार्म है। जहाँ लाखो तरह के प्रोडक्ट मौजूद है। कंपनी ने Affiliate Marketers के लिए amazon associate निकाला। इसमें अकाउंट बनाना फ्री है। यहाँ लगभग सभी physical product ही देखने मिलते है। इसी कारण इसपर मिलने वाला affiliate commision 1% से 12% के बीच रहता है। आप जिस प्रोडक्ट की Affiliate Marketing करना चाहते है, उसका affiliate link को प्रमोट कर सकते है।

Flipkart Affiliate program

भारत में flipkart काफी प्रसिद्ध ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है, जहाँ से लाखो लोग खरीदरी करते है। Flipkart कंपनी की तरफ से affiliate program लॉच किया गया। इसमे आप आसानी से affiliate account बना सकते है और प्रोडक्ट प्रमोट करना शुरू कर सकते है। यदि आपके affiliate link से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो flipkart आपको affiliate commission देगी। जब आपके affiliate अकाउंट में 25 हजार पूरे हो जाएंगे तब आप इस राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Clickbank

Clickbank दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे प्रसिद्ध affiliate program में से एक है। इनका affiliate program ज्वाइन करना फ्री है। यह प्लेटफार्म कई सालो से affiliate marketer को पैसे दे रही है। इसकी अधिकतर डिजिटल प्रोडक्ट ही देखने मिलेंगे। इसमें लोग डिजिटल प्रोडक्ट को ही खरीदना अधिक पसंद करते है। जिस कारण इसपर affiliate commision 80 से 90% तक भी रहता है। 

Affiliate Marketing के फ़ायदे | Affiliate marketing benefits in Hindi

Affiliate marketing के कई फायदे है, जिसे आप निम्न देख सकते है –

  1. Affiliate marketing करना बहुत मुश्किल नहीं है। साथ ही इसे शुरू करने के लिए Investment की भी आवश्यकता नहीं होती है।
  1. लगभग सभी affiliate program में ज्वाइन होना फ्री रहता है। इसमें किसी भी तरह का जोइनिंग फीस देने की जरुरत नहीं है।
  1. इसमें product आपका नही होता है, इसलिए sale न होने पर कोई risk नहीं है। अगर लोग आपके affiliate link से खरीदारी नही करते है तो आपको कोई नुकसान नही होता है।
  1. Affiliate marketing सबसे अच्छा passive income का स्रोत है। जब आप काम नही करते है तब भी यहां से पैसे आते रहते है।
  1. इसमें आपको पूरी आज़ादी मिलती है। आप अपने अनुसार किसी भी समय तथा कहीं से भी Affiliate marketing कर सकते है।

Affiliate Marketing Program में Join होने से पहले इन चीजों का ध्यान जरूर रखें?

Affiliate program में जुड़ते समय कई जरुरी बातें होती है, जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए। ताकि बाद में affiliate marketing के समय आपको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

Commision

Affiliate marketing में कमाई commision पर निर्भर करता है। जब आप affiliate program में join होते है तो वहाँ प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलेगा? यह एक बार जरूर देख ले। यदि product पर commision कम है, तो कमाई कम होगी और हम अधिक पैसे नही कमा पाएंगे।

Product Reputation

लोग किसी कंपनी से प्रोडक्ट खरीदना पसंद तभी करते है, अगर उस प्रोडक्ट की reputation अच्छी हो तथा लोगो को फायदा होता हो। Product प्रमोट करने से पहले यह जरूर देखे की मार्किट में उसकी डिमांड कितनी है और लोग इसे खरीदना पसंद करेंगे या नहीं। वरना आपका प्रोडक्ट कोई भी नही खरीदेगा।

Minimum Payout

सभी affiliate program कंपनी की एक न्यूनतम राशि (minimum payout) होती है, जो पूरा होने के बाद आप उस राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इसकी जानकारी उसी affiliate program की वेबसाइट पर दी होती है।

Payout Method

यह बहुत जानना बहुत जरूरी है की affiliate program कंपनी हमे पैसे किस माध्यम से भेजेगी यानी वो किस payment method का इस्तेमाल करेंगी affiliate marketers को पैसे देने के लिए। यह जानना अनिवार्य है ताकि पैसे प्राप्त करते समय आपको कोई समस्या न हो। अधिकतर कंपनियां Paypal और बैंक ट्रांसफर का विकल्प देती है।

AdSense और Affiliate Ads दोनों का उपयोग एक वेबसाइट पर कर सकते है?

यह सवाल अक्सर नए affiliate marketer पूछते है की क्या मैं google adsense और affiliate marketing दोनों का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर करना सुरक्षित है?

इसका उत्तर है, जी हां, आप affiliate marketing और google adsense दोनो को अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है। कई ब्लॉगर इन दोनों तरीको से कमाई कर रहे है। वह content के बीच में अपना affiliate link डाल देते है। जब उस क्लिक से खरीदारी होती है तो उनकी कमाई होती है। बहुत से लोग तो adsense से अधिक affiliate marketing से पैसे कमाते है। इससे adsense account बंद होने का कोई खतरा नही रहता। यहां तक कि adsense खुद यह कहता है की आप affiliate link अपने वेबसाइट पर लगा कर सकते है। यह adsense policies के अंतर्गत आता है।

आज आपने क्या सीखा?

उम्मीद करता हूं, आज हमने what is affiliate marketing in hindi, कौन सा affiliate program ज्वाइन करना अच्छा है? यदि आपको affiliate marketing kya hai यह आर्टिकल पसंद आया हो तो जरूर शेयर करे और इससे संबंधित आपका कोई सवाल हो तो कमेंट में हमे जरूर बताएं।

FAQs

क्या affiliate marketing करना आसान है?

यह निर्भर करता है आपके ऊपर, आप कैसे मार्केटिंग करते है। यदि मार्केटिंग सही रहेगी है ज्यादा से ज्यादा लोग आपके लिंक से खरीदेंगे और affiliate marketing आपके लिए उतना कठीन नही होगा।

क्या affiliate program में ज्वाइन करने के लिए पैसे देना पड़ता है?

लगभग सभी affiliate program में कोई joining फ़ीस नही लगती है। यह मुफ्त रहता है। आप मुफ्त में इसे ज्वाइन करके अपना एफिलिएट आईडी बना सकते है।

Affiliate Marketing से कितना पैसा मिलता है?

इसमें कमाने की कोई सीमा नही है। आप जितना मेहनत करेंगे उतना ही कमाएंगे। यह niche पर भी निर्भर करता है। कई affiliate marketer तो लाखो और करोड़ों तक कमा रहे है, लेकिन यहाँ तक पहुंचने में काफी मेहनत और समय लगता है। रातों रात कोई इससे लाखो नही कमाता है।

Affiliate Marketing क्या होता है और कैसे काम करता है?

Affiliate marketing में आप दूसरों के प्रोडक्ट बिकवाते हो जिसके बदले आपको कमीशन के तौर पर कुछ कमाई होती है।

क्या मुझे एफिलिएट मार्केटिंग में निवेश करना चाहिए?

अधिकतर एफिलिएट नेटवर्क में join होना फ्री होता है। और इन प्रोडक्ट को प्रमोट करने के कई फ्री method भी है जो काफी लोग कर भी रहे है।

Leave a Comment