Ads exchange kya hai – Login Details,Company plan and Profile

नमस्कार दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपको ads exchange kya hai, के बारे में बताने वाले है। Ads exchange के जरिये लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे है। इसमें कुछ घंटे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है। Ads exchange में विज्ञापन देखने के कंपनी पैसे देती है। इसके अलावा कई Ads exchange income plan है जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते है।

इस प्लेटफार्म को लेकर आपके कई सवाल होंगे जैसे ads exchange company kya hai तथा क्या सच में इससे कमाई होती है, या सिर्फ एक धोखा है? इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी। तो बने रहिये इस आर्टिकल के अंत तक ताकि हर बात आपको अच्छे से समझ आ सके और आपके मन में कोई सवाल बाकि न रहे । 

Ads Exchange kya hai | Ads Exchange in Hindi

Ads exchange एक online earning प्लेटफार्म है, जिसके जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। Ads exchange बिल्कुल MLM (Multi Level Marketing) यानी नेटवर्क मार्केटिंग की तरह है, जिसमें लोगो को अपनी टीम में जोड़ना होता है। जितने लोग आपके साथ जुड़ेंगे उतनी ही आपकी कमाई होगी। यदि आपके sponser id से कोई व्यक्ति ads axchange प्लेटफार्म में जुड़ता है तो हर जोइनिंग पर आपको कुछ commision मिलता है।

यहाँ प्रतिदिन ads (विज्ञापन) दिखते है जिससे आप पैसे कमाते है। Ads exchange में मेंबर बनने के लिए आपको शुरू में 999 रुपए जमा करना पड़ता है। Ads exchange की App गूगल प्लेस्टोर में भी है और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट भी जहाँ से आप अपना Ads exchange account बना सकते है। Ads exchange साल 2021 में शुरू हुआ, जिसके कुछ महीने बाद ही एक लाख से अधिक बार app डाउनलोड किया गया और गूगल प्लेस्टोर में app को 5 में से 4.3 की रेटिंग है।

Ads Exchange Company Details in Hindi

प्लेटफार्म का नाम Ads Exchange
आधिकारिक वेबसाइटwww.adsexchange.in
App AvailableGoogle Play store
CategoryOnline Earning Platform
Joining Fees999 रू
कब लॉच हुआसाल 2021
App की रेटिंग4.3

ADS Exchange से पैसा कैसे कमाए | Ads Exchange Se Paise Kaise Kamaye

Ads Exchange के जरिए पैसे कमाने के अनेक तरीके है। कंपनी के कुछ income plan है जिससे हमारी कमाई होती है। इन सभी के बारे में हमने आपको विस्तार से आगे बताया है –

Self ADS View Income

Ads Exchange में आपको (विज्ञापन) दिखाए जाते है, जिसे देखकर आप पैसे कमाते है। इसमें प्रतिदिन 25 से 30 विज्ञापन दिखते है, प्रत्येक विज्ञापन पर आपको 3 से 5 रुपए मिलता है। इसके अनुसार आप रोज़ाना 75 से 80रु आराम से कमा सकते है। जो महीने में लगभग 2300 रुपए होता है। यह कमाई सिर्फ ads देखकर होगी। इसके अलावा और तरीके है जिसके बारे में आगे देखेंगे। 

Direct Sponsor Income

इसमें आपको refer & earn का सिस्टम  मिलता है। यदि आप आपके sponsper id से व्यक्ति जुड़ता है और 999 रूपए जोइनिंग फीस देकर अपनी ads exchange id एक्टिव करवाता है तो हर एक व्यक्ति पर आपको 100 रुपए मिलता है। 

ये भी पढ़े : Migration Certificate Kya hai

Level Income

इस ads exchange income plan में आपकी सबसे अधिक कमाई होती है। इसमें आपके साथ जितने लोग जुड़ेंगे आप उतने पैसे कमाएंगे और कंपनी की तरफ से कमीशन मिलेगा। यह लेवल जैसे जैसे घटेगा आपका प्रत्येक व्यक्ति पर मिलने वाला कमीशन भी घटता जाएगा।

इस ads exchange income plan को अच्छे से समझाने के लिए मैंने टेबल चार्ट बनाया है, जिसे आप नीचे देख सकते है –

LevelPer Member IncomeTeam MembersTotal Income
11005500
240251000
3201252500
4106256250
55312515625
651562578125
7578125390625
853906251953125

Daily Level Income through ads exchange

इस ads exchange income plan के तहत आपको प्रत्येक व्यक्ति login करवाने पर हर दिन कुछ कमीशन प्राप्त होता है। इसमें जितने लोग आपके साथ जुड़ेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही होगी।

इसको अच्छे से आप नीचे दिए गए टेबल चार्ट्स देख सकते है –

LevelPer Member IncomeTeam MembersTotal Income
14520
232575
32125250
41625625
5131253125
611562515625
717812578125
81390625390625

Rank And Rewards Income

इस ads exchange income plan में आपको लोगो को जुड़ने पर रिवॉर्ड मिलता है। यहाँ आपकी कमाई रैंक के आधार पर होती है। जितने अधिक लोग आपके द्वारा इस प्लेटफार्म में जुड़े है उतना ही बेहतरीन रिवॉर्ड कंपनी आपको देगी।

रिवार्ड को अच्छे से समझने के लिए नीचे देख सकते है –

LevelTeam MemberRewards
110750
2501500
32505000
410005 Day Goa Tour
55000IPhone 13
620000Macbook Pro
750000Sports Bike
8100000Car

Ads Exchange account कैसे बनायें?

https://www.youtube.com/watch?v=lHHtEPmAZYQ
Ads exchange me id activate kaise kare

Ads Exchange में अपना अकाउंट बनाना बहुत आसान है। कुछ simple स्टेप फॉलो करके आपका Ads Exchange account बन जाता है। Ads exchange account बनने के लिए सबसे जरुरी है Sponsor ID तभी आप इसमें ज्वाइन कर सकते है। इसके बिना अकाउंट नही बनेगा।

Ads Exchange account बनाने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया निम्न है –(Ads exchange Login)

सबसे पहले आप ads exchange की ऑफिशियल वेबसाइट अपने फोन के ब्राउजर में open कर लेना है या फिर फ़ोन में इनका app किया है तो उसे open कर लेना है।

यहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिनमें –

  • Full name
  • Email address
  • Phone number
  • Sponsor ID
  • Strong Password

ये सभी भरने के बाद Create account के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपका Ads exchange account बन जाता है। यहां आपको आपके अकाउंट की यूजर ID और पासवर्ड मिलता है जिसके जरिए आप किसी भी डिवाइस में ads exchange login कर सकते है। Ads exchange account बनने के बाद 999 रुपए का भुगतान करके आप ads exchange के member बन जाते हो और आपकी ID activate कर दी जाती है।

ADS Exchange कहाँ की कंपनी है?

इंटरनेट या इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर कही भी जानकारी नही है की कंपनी कहां की है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट का कहना है की यह राजस्थान के जयपुर में एक IT base कंपनी है। यह बात सच या झूठ कोई नहीं जानता। इस कंपनी का ऑफिस कहां स्थित है? यह बात किसी को नही मालूम। यह जानकारी गुप्त रखी गई है।

ADS Exchange का मालिक कौन है?

यह बात किसी को नही पता की ads exchange platform का मलिक कौन है, कहां रहता है। यह जानकारी किसी के पास भी नहीं है यह भी एक राज़ बनकर ही रह गया है। ads exchange के वेबसाइट पर जाने पर कहीं भी कंपनी के मालिक का कोई ज़िक्र नहीं है।

ADS Exchange is Real or fake

यह सवाल अक्सर लोगो के मन में घूमता रहता है की ads exchange platform fake or real .हालांकि, कुछ लोगो का मानना है की ads exchange fake नही है क्योंकि इसके जरिए काफी लोगो की कमाई हो रही है तथा उनका पैसा अकाउंट में भी आ चुका है।

जैसा की मैने आपको पहले ही बताया की ads exchange रजिस्टर्ड कंपनी नही है और न ही किसी को मालूम है की कंपनी का मालिक कौन है। इस वजह से लोगो के अंदर एक डर भी है की अगर कंपनी फ्रॉड निकली तो लोगो के पैसे डूब जाएंगे।

Ads exchange के ऊपर पूरी तरह से भरोसा करना सही नही है, क्योंकि कोई नही जनता की कंपनी कब लोगो को पैसे देना बंद कर दे। इसकी कोई गारंटी नहीं है। इंटरनेट या Ads exchange के ऑफिशियल वेबसाइट पर कंपनी के बारे में कोई जानकारी नही है।

लोगो को Ads exchange fake लगने के पीछे अनेक कारण है जो निम्नलिखित है –

  1. यह कंपनी कही से भी registered नही है और न ही कोई रजिस्टर्ड ऑफिस मौजूद है।
  2. कंपनी लोगो का ही पैसा घुमा रही है और ads देखने वाले को पैसे दे रही है। 
  3. Youtube पर Ads exchange वीडियो है जो आपको पैसे कैसे कमाए, Ads exchange login कैसे करे, इत्यादि की जानकारी देते है  लेकिन उनमें से कोई भी यह दावा नहीं करता है की ads exchange का इस्तेमाल सुरक्षित है जिसपर पूरी तरह से भरोसा किया जा सकता है।
  4. इससे पहले भी कई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीयां मार्केट में आई और लोगो के साथ फॉर्ड करके भाग गई।
  5. जोइनिंग फीस के नाम पर आपको 999 रुपए जमा करना होता है तभी आप इसके मेंबर बनेंगे। कोई भी ऐसी कंपनी में राशि जमा नहीं करना चाहेगा जिसके बारे में अधिक मालूम नहीं है।
  6. Ads Exchange प्लेटफार्म MCI और DPIIT कही पर भी रजिस्टर्ड नही है, जिस कारण बहुत लोग इसे फ्रॉड समझते है।

Ads Exchange से पैसे कैसे निकाले?

यदि आपने Ads exchange से अच्छी कमाई कर ली है तो राशि को आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।

Ads exchange से पैसे निकालने के निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है –

  1. सबसे पहले अपने  ads exchange अकाउंट में login नहीं है तो कर ले।
  2. फिर setting वाले ऑप्शन में जाना है वहाँ “Update Banking Details” दिखेगा।  इसमें आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल भर लेनी है।
  3. इसके बाद Homepage पर आ जाना है, यहाँ आपको “Fund Move” का विकल्प मिलेगा, इसपर क्लिक करना है।
  4. अब आप जितनी राशि निकालना चाहते है, उतना amount भर दें।
  5. इसके बाद “Withdrawal Wallet” ऑप्शन पर क्लिक करके fund move पर क्लिक करे।
  6. यह आपको “Are you sure move fund” का ऑप्शन दिखेगा और वही पर “Yes” लिखा आएगा, इसपर क्लिक कर देना है।
  7. उसके बाद homepage पर आना है यहाँ Withdrawal का विकल्प आएगा इसमें क्लिक कर देना है।
  8. अब आपको withdrawal amount डालना है और बैंक अकाउंट चुन लेना है जिसमें आप ये राशि प्राप्त करना चाहते है।
  9. फिर यहाँ transfer password मांगा जाएगा। यह पासवर्ड वही है जिसको आपने ads exchange अकाउंट बनाते वक्त इस्तेमाल किया था। उसी को यह डाल देना है।
  10. अब बस कुछ ही देर में आपका पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा।

Ads Exchange ID एक्टिव कैसे करें?

Ads exchnage का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको अपनी Id एक्टिव करना पड़ता है। जिसके लिए 999 रुपए जमा करना होता है। इस राशि से आप एक प्लान खरीदते है। इसके बाद आप ads exchnage  प्लेटफार्म के मेंबर बन जाते है और पैसे कमाने के लिए अकाउंट तैयार हो जाता है।

Ads exchange एक्टिव करने  के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है, जो कुछ इस प्रकर है –

  1. पहले आपको अपनी login detail से ads exchange account login कर लेना है।
  2. अब आपको deposit का विकल्प दिखेगा जिसपर क्लिक करना है।
  3. यहाँ आपको कंपनी का बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड, account holder name मिलेगा।
  4. अब आपको ऑनलाइन पेमेंट जैसे फ़ोन पे, Paytm या UPI से कंपनी को 1180 रुपए भेजना है। इसमें जोइनिंग फीस 999 रुपए है साथ में 18% GST भी जुड़ा है, कुल मिलकर 1180 रुपए हुए।
  5. ट्रांसफर होने के बाद कुछ मिनट में ही आपकी राशि ads exchange अकाउंट में दिखने लगेगा जिसका मतलब आपका ads exchange account active हो गया है। 

आज आपने क्या सीखा?

आशा करता हूँ, आज हमने जो इस आर्टिकल के जरिये ads exchange kya hai, ads exchange login, ads exchange income plan in hindi के बारे में बताया वह पढ़कर आपको अच्छे से सभी बातें समझ आ गई होगी। अगर यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तो को शेयर करना न भूले और आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

FAQs

ऐड एक्सचेंज क्या है?

यह एक ऑनलाइन earning प्लेटफार्म है जिसमें आपको प्रतिदिन विज्ञापन दिखते है जिसके अनुसार आपकी कमाई होती है। यह काफी हद तक नेटवर्क मार्केटिंग की तरह है। इसमें लोगो को ज्वाइन कराके पैसे कमाए जाते है। 

Ads exchange कहाँ की कंपनी है?

हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक रूप से कंपनी ने यह बात नहीं बताई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह राजस्थान के जयपुर की कंपनी बताई जाती है। इसकी पुष्टि अभी तक कंपनी ने नहीं किया है। यह जानकारी सच है या झूठ कोई नही जानता।

Ads exchange से पैसे कैसे कमाए?

इसमें सबसे पहले 999रू जोइनिंग फीस जमा करना पड़ता है, जिसके बाद आपका ads exchange account एक्टिव हो जाता है। इसके बाद विज्ञापन देखकर या लोगो को जुड़कर यहाँ से पैसे कमा सकते है।

Leave a Comment